साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जनपद में चल रहे निर्वाचन नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत प्राप्त दावों एवं आपत्तियों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कई युवा मतदाता अब भी निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हो पाए हैं। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी पात्र युवाओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु वर्ष में चार अहर्ता तिथियां निर्धारित की गई हैं। यदि कोई मतदाता 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है या कर चुका है, तो वह मतदाता फार्म-6 ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरकर नाम जुड़वा सकता है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानन्द गुप्ता ने बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, किंतु अब तक उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर फार्म-6 भर सकते हैं।
साथ ही मतदाता सूची से नाम हटवाने, शुद्धिकरण, डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने अथवा स्थान परिवर्तन हेतु फार्म-7 अथवा फार्म-8 भर सकते हैं।इसके अलावा, इच्छुक युवा आयोग की वेबसाइट https://nvsp.in अथवा https://voterportal.eci.gov.in तथा Voter Helpline App के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।



