साकेत न्यूज काशी मिश्रा
24 रक्तदानीयों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
आज दिनांक 23/08/2025 को मीना आर्या धमार्थ न्याय के तत्वाधान में आर्य कन्या महाविद्यालय टांडा अम्बेडकरनगर में आयोजन किया गया,मुख्य अतिथि के रुप श्आनंद कुमार आर्य ने फीता काटकर रक्तदान शिविर कैम्प का शुभारम्भ किया और मनीष आर्य जी ने कहां रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ दान है,ये महादान है,आपके द्वारा किया गया रक्तदान एक नही अनेकों जीवन बचा सकता है,इसलिए नियमित रूप से रक्तदान कीजिए वहीं आर्य कन्या के प्रिंसिपल अरुण कुमार आर्य ने रक्तदान के बाद कहा कि हम जो रक्तदान करते है।
वह किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है,यह उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाता है,और उन्हें उनकी गंभीर स्थिति से उबरने में मदद करता है तथा डी ए वी एकेडमी की प्रिंसिपल रुचि अग्रवाल ने भी रक्तदान करने के बाद कहा कि हम सभी को हमेशा रक्तदान करना चाहिए,रक्तदाम शिविर में 42 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे से 24 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रक्तदानियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया..!!आज के रक्तदानी में मनीष आर्य,अमिताभ आर्य, चंद्रगुप्त मौर्य,दिवाकर मौर्या,विनय कुमार मौर्या,जैद खान,कृष्णचंद्र पांडेय,अरुण कुमार आर्य,रितिका,अनिल सोनी,देवेश कुमार चौरसिया,श्याम प्रकाश मिश्र,विवेक कुमार,गौतम सोनी,संदीप जायसवाल, कमल,प्रेरणा अग्रवाल,मिर्जा सलीम बेग,फहीम,मनिका खन्ना, रुचि अग्रवाल,गोविंद कुमार,सार्थक जायसवाल,भूपेश जायसवाल, ने रक्तदान किया।
रक्त केन्द्र से डॉक्टर महेश यादव, काउंसलर दीपक नाग,लैब टेक्नीशियन राजकुमार, अमरजीत,सूरज, रंजना, शिवांशु,आकांक्षा,आकांक्षा वर्मा,अमित धीरेन्द्र चौहान मौजूद रहे…



