टांडा (अंबेडकरनगर) कोतवाली टांडा क्षेत्र से पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। बाद में युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मौर्य व हमराह कांस्टेबल चमन सिंह की टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 280/25 धारा 87/281/106 बीएनएस में वांछित अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा निवासी रामपुर कलां थाना कोतवाली टांडा (उम्र लगभग 21 वर्ष) को 13 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 7:15 बजे धर्मनगर से 300 मीटर पहले गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काजल नामक युवती को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया था। 30 अगस्त 2025 को दोनों यमुना एक्सप्रेसवे खंदौली, आगरा टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे, जहां रवि ने मोटरसाइकिल आर-वन 5 को तेज और लापरवाही से चलाया। इसी दौरान काजल सड़क पर गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
उसे पहले श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बाद में आईकॉन हॉस्पिटल लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के दौरान 11 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे काजल की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही रवि मौके से फरार हो गया था। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है



