HomeUncategorizedप्रसव के दौरान गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की हुई मृत्यु

प्रसव के दौरान गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की हुई मृत्यु


अंबेडकर नगर टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर बेलदाहा के रहने वाले वंदना पत्नी सुनील 3 अक्टूबर 2025 को हिमानी हॉस्पिटल बसखारी में प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु हो गई बताया जाता है महिला को 9:30 ग्राम खून था

इसके बाद ब्लड बिना मैच के चढ़ाने से तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने अपने हॉस्पिटल से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया महिला की वहां भी तबीयत में सुधार नहीं आया 6 अक्टूबर 2025 को महिला की मृत्यु हो गई जिसमें परिजनों कहना है कि ब्लाड के नाम पर मोटी रकम मांगा गया था पैसा न देने पर गलत ब्लड चढ़ा दिया गया मृत्यु की सूचना मिलते हैं

परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के लापरवाही के कारण हमारे मरीज की मृत्यु हुई है देखने वाली है बात है कि अंबेडकर नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टर अवैध अस्पताल का भरमार छाया हुआ है

लेकिन CMO अम्बेडकर नगर नकेल कसने में असमर्थ दिखाई पड़ रहे हैं वहीं पर सूचना पाते ही हल्का दरोगा आलोक शुक्ला अपने हम रही सिपाही के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
31 %
2.5kmh
0 %
Mon
19 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!