साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के तहत जनपद पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। थाना बसखारी पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंटों के आधार पर अलग-अलग मुकदमों में वांछित तीन वारन्टी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर की अदालत में पेश किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में विनोद कुमार पुत्र रामअजोर निवासी ग्राम मोतीगरपुर शामिल है, जो वर्ष 1998 के मामले में धारा 393/324 थाना कोतवाली टांडा के मुकदमे में वांछित चल रहा था। इसके अलावा पुलिस ने चिलबिल गौड़ पुत्र स्व. कल्लु गौड़ निवासी उमरापुर सराय वाला को पकड़ा, जो वर्ष 2020 में दर्ज मुकदमा संख्या 399/20 धारा 323/504/506/325 आईपीसी में वारन्टी था। वहीं चंचल कुमार पुत्र हरीलाल निवासी बेलापरसा को भी गिरफ्तार किया गया, जो एससी/एसटी एक्ट से जुड़े प्रकरण में लंबे समय से वांछित था।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक ओमकार पटेल, उपनिरीक्षक मयंक सिंह, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र यादव और कांस्टेबल मनीष यादव शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे वारन्टी जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी सूची बनाकर दबिश दी जा रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।