साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर चल रहे AC बस संचालन विवाद पर आखिरकार विराम लग गया। शनिवार को जिले से दिल्ली जाने वाली AC बस सेवा को MLC हरिओम पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर MLC हरिओम पांडेय ने बताया कि यह बस जिले को बीजेपी नेता विवेक मौर्य के अथक प्रयासों के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि अब अंबेडकरनगर के लोगों को राजधानी दिल्ली तक सीधी AC बस की सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने इस नई शुरुआत का स्वागत करते हुए इसे जिले के लिए एक बड़ी सौगात बताया।नई व्यवस्था के तहत यह AC बस सप्ताह में एक दिन अकबरपुर से दिल्ली तक संचालित होगी। इससे जिले के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी।