Homeअम्बेडकर नगरजल जीवन मिशन की प्रगति पर जिलाधिकारी ने की विस्तृत समीक्षा

जल जीवन मिशन की प्रगति पर जिलाधिकारी ने की विस्तृत समीक्षा

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), संबंधित जे०ई० तथा कार्यदायी संस्थाओं वेलस्पन एवं वीटीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संबंधित ब्लॉक हेड उपस्थित रहे।

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 571 परियोजनाओं के सापेक्ष 125 पूर्ण परियोजनाओं का सत्यापन जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 225 परियोजनाओं में सीधे पंप के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है जिलाधिकारी ने इन 225 परियोजनाओं का भी जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराए जाने की निर्देश दिए।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि अब तक जनपद में 53 योजनाओं को जिलाधिकारी द्वारा ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस (O&M) हेतु स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है। उक्त परियोजनाओं के अतिरिक्त 196 परियोजनाओं में शिरोपारि जलाशय का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मैनपॉवर एवं मशीनरी बढ़ाते हुए शिरोपरी जलाशयों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम आईजीआरएस पोर्टल एवं जेजेएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का नियमित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति संबंधी कोई असुविधा न हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि O&M श्रेणी की सभी पेयजल परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा अन्य सभी शिकायतों का समाधान निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
20 %
4.2kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!