Homeअम्बेडकर नगरसमाजसेवी संस्था “सेवा ही धर्म:”की सहयोगी संस्था रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

समाजसेवी संस्था “सेवा ही धर्म:”की सहयोगी संस्था रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

साकेत न्यूज काशी मिश्रा

चहोड़ाघाट, अम्बेडकरनगर जनपद अम्बेडकरनगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था “सेवा ही धर्म:” की सहयोगी संस्था “जीवन दायिनी संस्थान” के संरक्षण में वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के नेतृत्व में तहसील आलापुर के ग्राम पंचायत बिड़हर घाट खास स्थित मुख्य चौराहे पर बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष राजन कन्नौजिया ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा एवं विशिष्ट अतिथि राजमणी गौतम, समाजसेवी बरकत अली सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा से आए ब्लड काउंसलर डा. महेश यादव (एम.डी.) एवं विन्देश्वरी प्रसाद (पी.आर.ओ.) की टीम की देखरेख में कुल चौदह रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।मुख्य अतिथि ने रक्त दाताओं का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कर्मियों, क्षेत्रीय गणमान्य लोगों तथा रक्तदाताओं को अंगवस्त्र, डायरी, पेन एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया संस्थान के अध्यक्ष राजन कन्नौजिया (पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी) ने भी सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान, संस्थान के सक्रिय सदस्य पंकज यादव, अधिवक्ता अजय प्रताप, मुकेश, रणविजय, हरिओम, राहुल, प्रेमचंद, आदित्य कन्नौजिया, फौजी दिलीप यादव, सुनील कुमार गोंड, दुष्यंत यादव,जाहिद सुहेल सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
26 %
2kmh
0 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!