Homeअम्बेडकर नगरभ्रष्टाचार का खेल — नगर पंचायत इल्तिफातगंज में सीसी रोड निर्माण में...

भ्रष्टाचार का खेल — नगर पंचायत इल्तिफातगंज में सीसी रोड निर्माण में बड़ा घोटाला उजागर

साकेत न्यूज

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज में इन दिनों सीसी रोड निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है। वार्ड नंबर 7 के कटरिया मोहल्ले में लगभग 400 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार और नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से मानकों को ताक पर रखकर कराया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। मानक के अनुरूप लाल मोरंग और गिट्टी के बजाय पीली ईंट और सफेद बालू से रोड तैयार की जा रही है, जबकि सीमेंट की मात्रा बेहद कम रखी गई है। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन दोनों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

वार्डवासियों के अनुसार, निर्माण कार्य की नींव डालने के समय से ही सीमेंट और बालू की मात्रा में भारी अनियमितता देखी जा रही है। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सूत्रों के मुताबिक, अधिशासी अधिकारी और इंजीनियर की अनुपस्थिति में ठेकेदार को पूरी छूट मिली हुई है। निर्माण स्थल पर लाल मोरंग का नामोनिशान नहीं है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
31 %
2.5kmh
0 %
Mon
19 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!