साकेत न्यूज काशी मिश्रा
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजित आर शंकर के निर्देशन में आज दिनांक 06.11.2025 को यातायात माह-नवम्बर 2025 के छठवें दिन यातायात जागरुकता के क्रम में _जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस, यातायात पुलिस टीम द्वारा अस्पताल, बाजार, सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, पर बस चालकों, टेंपो चालकों ट्रक चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया व बिना बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, काली फिल्म शीट बेल्ट, हेलमेट आदि की चेकिंग कर वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग किए जाने हेतु जागरूक किया गया।

चार पहिया वाहनों के खिड़की शीशे पर काली फिल्म को हटवाया गया।विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।

यातायात माह नवम्बर 2025 जनजागरुकता अभियान के तहत आज दिनांक 06.11.2025 को यातायात माह के तहत सी0बी0सिंह लॉ कालेज सोनगांव अकबरपुर अम्बेडकरनगर में कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी यातायात उ0नि0 जयबहादुर यादव एवं कालेज की तरफ से डा0 राजेन्द्र कुमार वर्मा , प्रो0 डा0 सतीशचन्द्र मौजूद रहे । प्रभारी यातायात द्वारा कालेज के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया, ट्रैफिक संकेतो की पहचान, हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचाव, ओवरस्पिडिंग से होने वाले खतरे,आदि पर विस्तारपूर्ण जानकारी दी गयी , एवं पम्पलेट/हैण्डबिल वितरित किये गये।
यातायात माह के दौरान दिनांक 06.11.2025 को 542 वाहनों का चालान किया गया 05 वाहनों से 5500 रुपये जमा किया गया है । दिनांक 01.11.2025 से अब तक 2805 लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया एवं 910 पम्पलेट वितरित किये गये अभियान के तहत 2277 वाहनों का चालान किया गया एवं 24 वाहनों से 37000 रुपये शमन शुल्क जमा किया गया।



