साकेत न्यूज काशी मिश्रा
टाण्डा हनुमानगढी घाट में देव दीपावली का भव्य शुभारंभ, टाण्डा के छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व सभासद जय प्रकाश यादव एवं टीम ने पहला दीप 51 हजार दीयों से जगमगाए घाट हनुमान गढ़ी घाट में देव दीपावली का भव्य शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी घाट पर पहला दीप जलाया। 51 हजार दीयों से हनुमान गढ़ी सरयू घाट जगमगा उठे। पूरे घाट क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाज़ी ने माहौल को आलोकित कर दिया।

प्रसिद्ध देव दीपावली उत्सव का टांडा में आज भव्य शुभारंभ हुआ। गंगा समग्र जिला संयोजक पंडित राकेश मिश्रा एवं टांडा छठ पूजा समिति हनुमानगढ़ी ने पहला दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरयू तट पर जगमगाते दीपों की मनमोहक छटा देखने हजारों श्रद्धालु और पर्यटक जुटे। पूरे घाट क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाज़ी ने माहौल को आलोकित कर दिया। सरयू तट पर सजी हजारों दीयों की रोशनी ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।

प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश मिश्रा एवं छठ पूजा समिति ने क्षेत्र वासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं। देव दीपावली के अवसर पर हनुमानगढ़ी घाट तक के हजारों दीयों से सजाया गया। इस दौरान सरयू आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत और आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। घाटों पर देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन की ओर टाण्डा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा स्वच्छता कर्मियों ने घाटों की सफाई और में विशेष योगदान दिया।

हनुमानगढ़ी तट पर जगमगाते दीपों की मनमोहक छटा देखने हजारों श्रद्धालु और पर्यटक जुटे। मौके पर यश अग्रहरि अध्यक्षता कर रहे पूर्व सभासद जयप्रकाश यादव भूपेश जायसवाल मक्खन जायसवाल आकाश शाह गंगा समग्र जिला संयोजक पंडित राकेश मिश्रा अनिरुद्ध जी अग्रवाल विवेक चंद्र रितेश मिश्रा राकेश कनौजिया सुधीर अग्रहरि सुजीत अग्रहरि मनोज गुप्ता मन्नू यादव रोहित गुप्ता राहुल अग्रवाल अमरनाथ वर्मा शिखर अग्रवाल अंकुर जायसवाल मुन्ना सोनी रवि कसेरा कल्लू कनौजिया विकास यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।



