साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर। टांडा नगर क्षेत्र के नेहरूनगर में चार दिन पूर्व लापता हुए व्यक्ति का शव शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हादसे की आशंका जताई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, नेहरूनगर निवासी पप्पू कन्नौजिया 28 अक्टूबर की सुबह लगभग 5:50 बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आए। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने आसपास तलाश की, किंतु कोई सुराग नहीं मिला। इस पर परिवार ने टांडा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में तलाश अभियान शुरू कराया। लगातार तीन दिनों की सघन खोज के बाद शुक्रवार सुबह शव सरयू नदी के एक हिस्से से बरामद किया गया। पहचान परिजनों ने पप्पू कन्नौजिया के रूप में की।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि शौच के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरे। आसपास के लोगों के मुताबिक, बीते दिनों हुई लगातार बारिश के कारण नदी किनारे की मिट्टी काफी फिसलन भरी हो गई थी।
मृतक की पत्नी अनीता देवी ने तहरीर में बताया कि पति घर से रोज की तरह सुबह निकले थे, लेकिन लौटे नहीं। तलाश के दौरान नदी किनारे उनके कपड़े और चप्पल मिले थे, जिससे डूबने की आशंका गहराई।
टांडा कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि की जाएगी।



