Homeअम्बेडकर नगरअंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज में बड़ी उपलब्धि: अस्थि रोग विभाग का निरीक्षण सफल,...

अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज में बड़ी उपलब्धि: अस्थि रोग विभाग का निरीक्षण सफल, जल्द शुरू होगा DNB पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर जिले के मेडिकल कॉलेज में एक और मील का पत्थर स्थापित होने की दहलीज पर है। शनिवार, 25 अक्टूबर को नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) की टीम ने कॉलेज के अस्थि रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक्स) का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण सफल रहने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां 3 वर्षीय डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड (DNB) डिग्री कोर्स की शुरुआत हो जाएगी।

इस कोर्स के शुरू होने से मेडिकल कॉलेज के सभी क्लिनिकल विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई उपलब्ध हो जाएगी, जो कॉलेज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव के दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है कि यह सपना साकार होने की कगार पर पहुंच गया है।प्रधानाचार्य डॉ. यादव ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह न केवल मेडिकल कॉलेज के लिए, बल्कि पूरे अम्बेडकर नगर जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने प्रसिद्ध कहावत को उद्धृत करते हुए कहा, “कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों!” यह कहावत उनके नेतृत्व में कॉलेज की प्रगति को पूरी तरह चरितार्थ कर रही है।निरीक्षण के दौरान NBE की टीम ने विभाग की सुविधाओं, फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लिनिकल सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया।

सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट सकारात्मक रही है और जल्द ही आधिकारिक मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे स्थानीय स्तर पर मेडिकल शिक्षा को मजबूती मिलेगी और युवा डॉक्टरों को उन्नत प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा।जिला प्रशासन और कॉलेज स्टाफ ने इस पहल की सराहना की है। आने वाले दिनों में DNB कोर्स की औपचारिक शुरुआत के साथ अम्बेडकर नगर मेडिकल शिक्षा के मानचित्र पर और मजबूती से उभरेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!