महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत धर्मपुर गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अवैध असलहे से गांव के ही राकेश सिंह पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विवेक उर्फ विक्रांत ने राकेश सिंह पर 315 बोर के असलहे से फायर किया, लेकिन गोली मिस हो गई जिससे राकेश की जान बाल-बाल बच गई। इसके बाद आरोपी ने दूसरा असलहा पिस्टल निकालकर दोबारा हमला करने की कोशिश की। इस दौरान पीड़ित राकेश सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए असलहा छीन लिया और खुद को बचा लिया।
घटना की सूचना तत्काल महरुआ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक विवेक उर्फ विक्रांत को दोनों अवैध असलहों सहित हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है।



