साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर में बिना लाइसेंस चल रहे अस्पताल में अवैध गर्भपात का खुलासा हुआ है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें संचालक गर्भपात की कीमत और विधि बताता दिखाई दे रहा है. मामले को लेकर सीएमओ ने तुरंत अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.
अम्बेडकरनगर जिले में धड़ल्ले से अवैध गर्भपात का खेल चल रहा है. यहां बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पताल में बेधड़क गर्भपात कराया जा रहा है. इन अस्पताल के पास न तो लाइसेंस है और न ही गर्भपात कराने योग्य डॉक्टर. गर्भपात को लेकर एक अस्पताल संचालक का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने अधिकारियों को जांच के लिए पत्र भेज दिया है.
मामले में जलालपुर तहसील क्षेत्र में स्थित कुसुम सर्जिकल एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, वायरल वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘जितना गर्भपात कराना हो ले आओ सब हो जाएगा. पैसा रिस्क का ही लिया जाता है. रिस्क न हो तो आप चाहे जितना केस भेज दें अट्ठारह हजार में सब हो जाएगा. अभी एक अविवाहित लड़की आई थी, वह छह माह की गर्भवती थी. कोई दवा खा ली थी, बच्चा मर गया था. उसे टुकड़े-टुकड़े में काट-काटकर निकाला गया.’ बताया जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल संचालक सूर्यनाथ यादव का है. यह वीडियो कब का है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
वायरल वीडियो को लेकर जब सीएमओ संजय कुमार शैवाल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि, ‘वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. कार्यालय से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि यह मामला कुसुम सर्जिकल एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल का है. सूर्यनाथ यादव इसका मालिक हैं. उसने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और खुद को बीएएमएस डॉक्टर दर्शाया था. साथ ही, उसने एक एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री संलग्न की थी, लेकिन नियमों के मुताबिक, एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कोई दूसरा व्यक्ति मिलकर (कोरिलेट होकर) प्रैक्टिस नहीं कर सकता. इसी आधार पर हमने आपत्ति लगा दी थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है’
सीएमओ ने क्या कहा?
सीएमओ ने आगे कहा, ‘मैंने वीडियो पर ध्यान दिया तो वह कह रहे हैं कि मेरे पास कोई भी शादीशुदा या अविवाहित महिला आ जाए, सबका गर्भपात होगा.अट्ठारह हजार रुपये लगेंगे. बच्चे को मैं काट-काटकर निकाल सकता हूं. कोई भी डॉक्टर बिना लाइसेंस के गर्भपात नहीं कर सकता.यह तो क्रिमिनल (आपराधिक) मामला है. बीएएमएस डॉक्टर तो यह कदापि नहीं कर सकता. इसमें मेडिकल एक्ट का उल्लंघन है’ उन्होंने बताया कि एसडीएम जलालपुर, सीओ और जलालपुर चिकित्सा अधीक्षक को पत्र जारी किया गया है कि वे जांच कर उचित कार्रवाई करें.



