साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा सीज किए गए वाहन समेत डीजे मशीन व अन्य लाखों रुपये के म्यूजिक सिस्टम रहस्यमय तरीके से कोतवाली परिसर से ही गायब हो जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस संबंध में जब थाना जलालपुर के थाना अध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि डीजे संचालक की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल छानबीन की और डीजे का सामान बरामद कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से खबरें प्रसारित की जा रही हैं, जबकि वस्तुतः ऐसा कोई मामला नहीं है जैसा वायरल पोस्टों में बताया जा रहा है।



