साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु एवं जिला उद्योग बंधु समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्योग और व्यापार से जुड़ी समस्याओं, उनके समाधान और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग स्थापना और व्यापार सुगमता के लिए समयबद्ध सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करें। व्यापारियों द्वारा उठाई गई विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देशित किया गया। साथ ही, बैंकों को लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने और विद्युत आपूर्ति को रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर भी चर्चा हुई। सीडीओ ने उद्यमियों से स्थानीय संसाधनों पर आधारित नवाचार को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने का आग्रह किया, ताकि जिले की आर्थिक प्रगति हो सके। बुनकरों की समस्याओं के निदान के लिए तहसील टांडा के 24 मोहल्लों में कैंप लगाने हेतु रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपायुक्त जीएसटी, उद्यमी, व्यापारी और संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



