Homeअम्बेडकर नगरएनटीपीसी पावर प्लांट द्वारा बाढ़ खण्ड की जमीन पर कब्ज़ा किया गया

एनटीपीसी पावर प्लांट द्वारा बाढ़ खण्ड की जमीन पर कब्ज़ा किया गया

भ्र्ष्टाचार के साथ जमीन पर कब्ज़ा नदी की धारा मोड़ दिया जा रहा है

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर

भ्र्ष्टाचार में एनटीपीसी सबसे आगे चढ़बढ़ कर हिस्सा लेती है एनटीपीसी द्वारा हजारों किसानों की जहां जमीन अधिग्रहण के नाम पर कब्ज़ा कर अभी तक भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजा और पारदर्शिता सुनिश्चित नही किया तो वहीं अब बाढ़ खण्ड में सरयू नदी को भी कब्जा करने के साथ ही सड़क व नाला को भी कब्जा कर लिया गया।

Oplus_131072

क्या है मामला

एनटीपीसी विद्युत नगर द्वारा जहां भूमि अधिग्रहण के नाम पर हजारों किसानों को बेघर कर दिया तो दशक पूर्व उजड़े लोगों के लिए पुनर्वास व पुनर्स्थापना की व्यवस्था भी नहीं कि गई एनटीपीसी द्वारा औने पौने दामों में किसानों की जमीन जबरन प्रशासन के मदद से कब्जा कर लिया गया अभी भी तमाम लोगों का मुआवजा राशि नही दिया गया इतने से जब जी नही भरा तो एनटीपीसी द्वारा बाढ़ खण्ड की जमीन पर कब्जा कर लिया जहां एनटीपीसी द्वारा सरयू नदी पर पहले घाट का निर्माण कार्य किया गया अब नदी के किनारे किनारे एनटीपीसी के द्वारा कब्जा किया जा रहा है, मजे की बात तो यह है कि नाले और सड़क दोनों कब्जा कर लिया गया है,एनटीपीसी द्वारा जबरन कब्जा करने के सम्बंध में कही भी शिकायत दर्ज कराई जाए लेकिन कुछ नहीं होना है, क्योंकि जब हजारों किसानों की भूमि को कब्जा कर लिया गया कुछ नहीं हुआ तो फिर बाढ़ खण्ड तालाब बंजर भूमि पर कब्जा करने से क्या कुछ होगा यह अतिक्रमण हटाने का काम मात्र गरीब परिवार के लिए है नियम कानून सब गरीबों के लिए बना हुआ है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
21 %
3.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!