साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अम्बेडकर नगर के टाण्डा तहसील क्षेत्र के हनुमानगढ़ी घाट पर टाण्डा एसडीएम अरविंद त्रिपाठी ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक किया और शपथ दिलाया कि हम लोग साफ सफाई रखेंगे और पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे और पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे और कहा की ऐसे लोगों की श्रृंखला बनाने हेतु जो दूसरों को उनके आसपास के स्थान स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें,और हम सबको सबसे पहले प्रतिज्ञा लेनी होगी और अन्य व्यक्तियों को उनके आसपास के स्थानों की सफाई करने के लिए आमंत्रित करना होगा।

स्वच्छ भारत समुदाय अधिक-से-अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ेगा जो अपने आसपास के स्थानों में इस अभियान के सफल कार्यन्वयन को सुनिश्चित करेंगे। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य अधिक-से-अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर इसे एक जन-आंदोलन बनाना है जिससे गांधीजी का स्वच्छ भारत का स्वप्न पूरा किया जा सके।



