साकेत न्यूज काशी मिश्रा
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर ने पुलिस लाइन में श्री विश्वकर्मा महाराज जी के पूजा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने शस्त्रागार में रखे शस्त्रों और परिवहन शाखा के वाहनों की पूजा की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस बल के उत्तम स्वास्थ्य, कार्यकुशलता तथा जनपद में शांति, समृद्धि एवं सौहार्द कायम रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम शिल्पकार, वास्तुकार और अभियंता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने अपने कौशल से सृष्टि को आकार दिया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में उपयोग किए जाने वाले वाहन, उपकरण और शस्त्र कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने के प्रमुख साधन हैं। इन साधनों की नियमित देखरेख और सम्मान से न केवल कार्यकुशलता बढ़ती है, बल्कि अनुशासन व आत्मविश्वास भी विकसित होता है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री हरेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री श्याम देव, क्षेत्राधिकारी टाण्डा/पुलिस लाइन श्री शुभम कुमार, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



