Homeअम्बेडकर नगरटांडास्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार" स्वस्थ्य नारी...

स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार” स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान ” का मेडिकल कॉलेज में भव्य शुभारंभ

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अनुशंसा अनुसार” स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान “मनाने के क्रम में आज महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए , उक्त के क्रम में महर्षि वाल्मीकि व्याख्यान कक्ष में “पेसेंट सेफ्टी सेफ केयर फॉर एवरी न्यूबॉर्न एंड एवरी चाइल्ड ” विषय पर 10 बजे से सी एम ई का शुभारम्भ डॉ पंकज विभागाध्यक्ष चर्म रोग और डा निहारिका सहायक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी के सहयोग से प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव के द्वारा उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित पटेल, चीफ प्रॉक्टर डॉ प्रमोद यादव और चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकुल सक्सेना की उपास्थित में दीप प्रज्वलन एवम् के भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।

सी एम ई की शुरुवात डॉ अमित पटेल ने मरीजों की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए किए इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अगले वक्ता के तौर पर प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने मरीजों की सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियों के साथ साथ विभिन्न कानूनी पहलुओं पर सबका ज्ञानवर्धन किया। जिसके बाद डॉ हीना सईदा प्रोफ़ेसर और हेड स्त्री और प्रसूति रोग, डा राजेश यादव विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग , डॉ मुकुल सक्सेना, डा मनोज गुप्ता, डा बृजेश कुमार विभागाध्यक्ष मेडिसिन, डा अमित गुप्ता, डा प्रिया सिंह, डा वी कुमार आदि वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए।

उक्त सी एम ई के साथ साथ दवा वितरण कांउटर के पीछे महिलाओं के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया जिसमे ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की निशूल्क जांच के साथ की चिकित्सीय सलाह दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ की ब्लड बैंक में डा मनोज गुप्ता नोडल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ
श्री गिरीश चंद्र यादव माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवम् युवा कल्याण उत्तर प्रदेश/ प्रभारी मंत्री अम्बेडकर नगर के द्वारा किया गया जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साधु वर्मा , श्री धर्मराज निषाद विधायक कटेहरी के साथ साथ भाजपा के गणमान्य जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकर नगर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकर नगर और प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव, उप प्रधानाचार्य डॉ उमेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित पटेल और मिडिया प्रभारी और सहायक आचार्य अस्थि रोग डा विवेक श्रीवस्तव आदि उपस्थित रहे। ब्लड डोनेशन कैम्प के शुभारंभ के उपरांत माननीय मंत्री जी उक्त समस्त के साथ महिलाओं के लिए आयोजित विशेष चिकित्सा शिविर में भी गए जहा उनके द्वारा गर्भवती महिलाओ को फलों की टोकरी का वितरण किया गया साथ ही एक बच्चे का अन्नप्रासन भी कराया गया, सभी मरीज माननीय मंत्री जी को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए।

कैम्प के उपरांत यह काफिला भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन का सजीव प्रसारण सुनने के लिऐ दोपहर 12 बजे से सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में पहुंचा जहां डा आशुतोष सिंह नोडल आयुष्मान भारत आंबेडकर नगर के सहयोग से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सभी सुना और उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अम्बेडकर नगर, प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री त्रयंबक तिवारी, विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद ने क्रमशः अपने वक्तव्य दिए और प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की बधाई के साथ उनके लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी ने सभी को बधाई देने के साथ साथ टी बी के मरीजों को अक्षय पोटली का वितरण किया और प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की। उक्त सभी कार्यक्रम के साथ ही मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी विभाग और सेंट्रल पैथोलॉजी विभाग में प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव जी के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना भी की गई।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
21 %
3.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!