साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर की तहसील टांडा में एक बार फिर गरजा बुलडोजर मीरानपुरा राजा का मैदान चौराहे पर स्थित जिसमें पूर्व में कभी एक मोटरसाइकिल मित्री अपना वर्क शाप चलाता था और काफी वर्षों तक उसने वहा पर अपना वर्क शाप चलाया भी फिलहाल मित्री ने काफी दिनों पूर्व से वर्कशॉप बंद कर दिया था ।

और कही और छोड़कर चला गया लेकिन आज उस टीनसेडनुमा दुकान को नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन ने टीएस शमशाद ज़ुबैर, नजूल लिपिक अरशद जमाल, जलकल अभियंता व नगर पालिका के कर्मचारियों और तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर बुलडोजर चला कर ज़मींदोज़ कर दिया गया।

स्थानीय लोगों चर्चा का विषय बना हुआ की नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। क्या नगर पालिका परिषद टाण्डा इसी तरह अवैध अतिक्रमण हटा कर बंद मार्ग को भी खुलवाएगी यह सोचिए विषय है आखिर नगर पालिका टाण्डा और अतिक्रमण को कब हटायेगा।