साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर में बिजली विभाग के जे ई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदम दर्ज हुआ है । एस पी केशव कुमार के निर्देश के बाद जे ई पर टांडा कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है । जे ई पर बिजली का बिल जमा करने और बिल समायोजन करने के नाम पर उपभोक्ताओं से लाखों रुपए लेने का आरोप है । जिस जे ई पर मुकदमा लिखा गया है वह तकरीबन आठ महीने से गायब है । विभाग का कहना है कि जे ई आठ नौ महीने से मेडिकल पर चल रहे हैं ।
मामला अंबेडकरनगर जिले के टांडा विद्युत वितरण केंद्र के सब स्टेशन धौरहरा के क्षेत्र से जुड़ा है । तकरीबन आठ माह पहले इस सब स्टेशन पर सुल्तान अहमद जे ई के पद पर तैनात थे । सुल्तान अहमद पर आरोप है कि यहां पर तैनाती के दौरान इन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली का बिल कम कराने,बिल समायोजन करने के नाम जम कर वसूली की । इसी वसूली का शिकार टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैकोलिया निवासी दो लोग भी हुए । जे ई के ठगी का शिकार ग्राम पैकोलिया निवासी मंतराम का आरोप है कि बिल समायोजन कर खत्म करने के नाम पर जे ई सुल्तान अहमद ने 50 हजार रुपया लिया था ।
लेकिन न तो बिल खत्म हुआ और न ही पैसा वापस किया । ऐसे और उपभोक्ता हैं जिनसे पैसों की वसूली हुई है । मंतराम ने पहले इसकी शिकायत टांडा कोतवाली पुलिस से की लेकिन जब पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एस पी केशव कुमार से मिलकर पूरे मामले की शिकयत की ।
एस पी के निर्देश पर पुलिस ने जे ई सुल्तान अहमद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदम दर्ज किया है । अधिशाषी अभियंता टांडा का कहना है कि जे ई सुल्तान अहमद पर मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली है । लेकिन जे ई कहां है इसकी जानकारी नहीं है । वह आठ नौ महीने से मेडिकल पर हैं ।



