साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर चिकित्सा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए, महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और एनेस्थेटिक विशेषज्ञ डॉ. सुरजीत सिंह ने एक नवीन नेसो ट्रेकियल डिवाइस का आविष्कार किया है।
इस डिवाइस को भारत सरकार ने 1 सितंबर 2025 को पेटेंट प्रदान किया, जिसके लिए डॉ. सुरजीत ने 4 जनवरी 2022 को आवेदन किया था।यह डिवाइस जटिल सर्जरी के दौरान मरीजों की नाक से गले तक ट्यूब डालने की प्रक्रिया में नाजुक अंगों को होने वाली क्षति से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एनेस्थीसिया के क्षेत्र में यह खोज मरीजों की सुरक्षा और सर्जरी की सफलता दर को बढ़ाने में सहायक होगी।
महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने डॉ. सुरजीत सिंह को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “डॉ. सुरजीत की यह खोज न केवल हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह चिकित्सा जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।” इस उपलब्धि पर पूरे मेडिकल कॉलेज ने गौरव महसूस किया है और डॉ. सुरजीत सिंह को उनकी इस नवाचार के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। यह खोज चिकित्सा क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म देगी और मरीजों के लिए सुरक्षित उपचार सुनिश्चित करेगी



