साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर । जिले के अलग अलग हिस्सों से रात्रि में आसमान में ड्रोन उड़ने की खबरें सामने आ रही हैं । गांव के ऊपर उड़ते ड्रोन को देख कर ग्रामीणों में दहशत है । ग्रामीण किसी अनहोनी से अपने को बचाने के लिए रात्रि में हाथ में लाठी डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं । आसमान में उड़ता ड्रोन एक पहेली बना हुआ है ।
रात्रि के समय आसमान में ड्रोन उड़ने की खबर शुक्रवार की रात को टांडा कोतवाली क्षेत्र से सामने आई । जहां ग्रामीणों ने रात्रि तकरीबन 9 बजे आसमान में ड्रोन उड़ता हुआ देखा । बताया जा रहा है कि तकरीबन आधे घंटे की उड़ान के बाद ड्रोन आसमान की ऊंचाई पर गया और फिर लापता हो गया ।
ड्रोन उड़ने की दूसरी शनिवार की रात को इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के दो गांव से आई है । जहां करीब रात्रि आठ बजे ग्रामीणों ने दो दो ड्रोन को उड़ते हुए देखा । इस तरीके से आसमान में ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
ग्रामीण किसी अनहोनी से बचने के लिए अब गांव के बाहर घूम घूम कर पहरा दे रहे हैं । युवा हो या फिर महिला या पुरुष सभी लोग बारी बारी पहरेदारी कर रहे हैं । हाथ में लाठी डंडा और टार्च लेकर गांव के युवक पहरेदार बने हैं । ड्रोन कहां से आया किसने उड़ाया और उसका मकसद क्या है यह किसी को नही पता ।
ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन उड़ने से लोगों में डर का माहौल है । इस लिए हम सब खुद गांव की रखवाली कर रहे हैं ।



