साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शनिवार को जनपद में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के पहले दिन प्रथम पाली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्था, सुरक्षा और पारदर्शिता का जायजा लिया।

निरीक्षण के तहत त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टांडा, हार्बट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज टांडा, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावान और रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर जैसे प्रमुख केंद्रों का दौरा किया गया।

अधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से कक्षाओं में चल रही परीक्षा की निगरानी की और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों और शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप पूर्ण निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराएं। पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों पर संतोष जताया और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी।यह निरीक्षण परीक्षा की शुचिता और व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।



