साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर, 30 अगस्त 2025: अंबेडकरनगर जिले की अहिरौली पुलिस ने ट्रक और टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 150 लीटर चोरी का डीजल, एक किराए की कार और चोरी में प्रयुक्त रिंच बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अहिरौली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। 29 अगस्त 2025 को दर्ज मुकदमा (संख्या 247/25, धारा 303(2) BNSS 2023) के तहत गठित पुलिस टीम ने रात्रि गश्त और संदिग्ध वाहन जांच के दौरान दो अभियुक्तों, मंजय कनौजिया (19) और भीम पाण्डेय (19), दोनों निवासी मुस्तफाबाद, थाना अहिरौली, को एक किया सोनेट कार (नंबर UP32MX6575) के साथ रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे सड़क किनारे खड़े ट्रकों और टैंकरों से रिंच की मदद से डीजल चुराकर सस्ते दामों में आटा चक्की चलाने वालों को बेचते थे।
पुलिस ने कार की डिग्गी से 90 लीटर डीजल से भरे तीन गैलन और एक रिंच बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने आटा चक्की चलाने वाले दो अन्य अभियुक्तों, जियाराम यादव (48) और सूर्यभान यादव (23), दोनों निवासी बट्टूगढ़ यरकी, थाना अहिरौली, को मरथुआ सरैंया गांव से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 60 लीटर डीजल (प्रत्येक के पास 30-30 लीटर) बरामद हुआ। दोनों ने स्वीकार किया कि वे मंजय और भीम से सस्ता डीजल खरीदते थे।
पुलिस ने मामले में धारा 317(2) BNSS 2023 जोड़ी और सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त भीम पाण्डेय का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें अंबेडकरनगर और बस्ती जिले में तीन मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गौरव पटेल, हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव, पवन चतुर्वेदी, और कांस्टेबल अभयानंद यादव, तन्मय तिवारी व नरेंद्र प्रजापति शामिल थे। क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।