साकेत न्यूज काशी मिश्रा
टांडा कोतवाली पुलिस की एक पक्षी है कार्रवाई एवं भ्रष्टाचारी नीति के कारण कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम रामपुर कला में आने वाले समय में काफी कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है।आपको बताते चलें कि हरिनाथ वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामचरित एवं विश्वनाथ वर्मा निवासी रामपुर कला आपस में सगे भाई हैं।
उनके नाम संयुक्त खतौनी गाटा संख्या 662 रब्बा लगभग साढे 15 20 का है हरिनाथ वर्मा ने उक्त भूमि की धारा 24 भी कराया है हरिनाथ वर्मा अपने अंश की भूमि पर वर्षों से आबाद है उक्त भूमि तीन सेट व बाउंड्री का पिलर भी है लेखपाल की व्याख्या हरिनाथ वर्मा के पक्ष में है भूमि गाटा संख्या 662 के संबंध में विपक्षी विश्वनाथ ने बटवारा का दवा उपजिला अधिकारी टांडा के न्यायालय में दायर किया है ।
जिसमे यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश है।हरिनाथ वर्मा पक्ष ने बताया कि उसने अपने अंश की भूमि पर टीन से ड ,बाउंड्री वॉल का पिलर तथा हैंड पंप वह दायर होने से पूर्व बना रखा है। उक्त भूमि पर हरिनाथ वर्मा के पक्ष ने केला ,यू के लिपटस आदि का पेड़ लगा रखा था।
27 अगस्त को विपक्षीय विश्वनाथ के शिकायत पर प्रार्थना पत्र पर कोतवाली के हेड कांस्टेबल फूलचंदने हरिनाथ के बड़े पुत्र रमाकांत वर्मा को कोतवाली में बुलाकर कोतवाली के अंदर बैठा दिया और शांति भंग में पुलिस ने रमाकांत वर्मा को निरुद्ध कर दिया।
दूसरी तरफ कोतवाली टांडा पुलिस की शह पर विपक्षी विश्वनाथ वर्मा की दो पुत्रियां एवं विश्वनाथ वर्मा के साले का लड़का बीरबल उर्फ बीवी निवासी जहांगीरगंज खासपुर अलीगंज लगाए गए उक्त पौधों को उखाड़ना शुरू किया जिस पर हरिनाथ वर्मा ने विरोध किया तो विपक्षी ने गाली गलौज द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए पेड़ उखाड़ दिया उक्त घटना जो है उक्त पेड़ उखड़ने की घटना वीडियो में मौजूद है।



