साकेत न्यूज काशी मिश्रा
लखनऊ उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। सेवायोजन एवं प्रोन्नति समिति की संस्तुति पर अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी अशोक चौरसिया का स्थानांतरण कर दिया गया है।
अशोक चौरसिया (सेवानिवृत्ति तिथि 30.06.2026)अधीक्षण अभियंता (विद्युत वितरण), अयोध्या से अधीक्षण अभियंता (विद्युत वितरण), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ,स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
अधिकारी को अपने नए पद पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करना होगा।आदेश की प्रति शासन, निगम मुख्यालय और अन्य संबंधित विभागों को भेज दी गई है।आदेश पर आशुतोष मिश्रा, उप सचिव (प्रशासन-2) के हस्ताक्षर हैं।



