साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर किसानों के लिए खुशखबरी के साथ-साथ एक चेतावनी भी आई है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जाएंगे।
जनपद के कुल 4,61,000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हैं। उप कृषि निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि सभी कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर शीघ्र ही फार्मर रजिस्ट्रेशन/किसान वही बनवा लें। किसान चाहें तो स्वयं भी अपने मोबाइल में सेल्फ मोड ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना प्रत्येक दशा में सभी किसानों के लिए जरूरी है।
अन्यथा दिसंबर 2025 में भेजी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त स्वतः अवरुद्ध हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन का डेटा ही किस्त जारी करने के लिए मर्ज किया जाएगा।उन्होंने सभी कृषक बंधुओं से अपील की कि बिना देरी किए जल्द से जल्द कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन करा लें, ताकि योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।



