साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर। टांडा नगर के ऐतिहासिक पुराने रामलीला समिति की बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई नये सदस्यों को जोड़ा गया तथा उन्हें पद की जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों ने एकमत होकर नए लोगों को समिति से जोड़ने का निर्णय लिया।

बैठक में संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने, रामलीला मंचन को भव्य एवं आकर्षक बनाने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि नये सदस्यों के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा और गति मिलेगी, जिससे परंपरागत रामलीला को और अधिक सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सकेगा।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह समिति वर्षों से नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती रही है और आगे भी इसी परंपरा को जीवित रखेगी।
कुल मिलाकर बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और रामलीला समिति का विस्तार नगर की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाला साबित होगा।



