साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर
जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 17 उपनिरीक्षक/निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर उनकी नई तैनाती कर दी गई है।
जारी आदेश के मुताबिक—
निरीक्षक राकेश कुमार को आलापुर से हटाकर कटका थाना का प्रभार दिया गया है।निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को कोतवाली टांडा से आलापुर भेजा गया।निरीक्षक संजय पाण्डेय को अपराध एवं विवेचना बसखारी से प्रभारी सर्विलांस/स्वाट बनाया गया।उपनिरीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय अब सरायमीर थाने का प्रभार संभालेंगे, जबकि उपनिरीक्षक संत कुमार सिंह को पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया है।उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी को प्रभारी स्वाट से हटाकर अहिरौली थाना प्रभारी बनाया गया है।उपनिरीक्षक फुफ्फूल कुमार यादव को जलेसरगंज से जयपुर थाना भेजा गया।उपनिरीक्षक सुरेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस लाइन से कटका थाने की फरीदीपुर चौकी प्रभारी बनाए गए।इसके अलावा जेद अहमद, वन्दना मौर्य, दिनेश कुमार, अरविन्द कुमार, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सोनी, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, और दिनेश कुमार राय सहित कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।पुलिस विभाग के मुताबिक यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक होने पर किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था और बेहतर ढंग से संचालित हो सके।



