साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा।थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे मालीपुर रोड ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर अखिलेश उर्फ पप्पू पुत्र रामनरेश (46 वर्ष) निवासी पटौहा गानेपुर, थाना मालीपुर, अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया।
आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 777/24 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 आईपीसी दर्ज है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के निर्देशन और सीओ नगर नितीश कुमार तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी द्वारा अपनी टीम के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा चुका है।



