साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
बसखारी अंबेडकर नगर। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुराचार करने के सनसनी खेज मामले में जांच की बात कह कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने वाली बसखारी पुलिस की करतूत का मामला मीडिया में उजागर होने के बाद आनन फानन में बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी एक युवती, जब वह नाबालिग और कक्षा 7 छात्रा थी। उसको बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा निवासी चांद कुरेशी पुत्र अकरम ने अपने मोहफास में फंसा लिया। और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए फोटो भी खींच लिया। आरोप है कि अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक लगातार उसके साथ दुराचार करता रहा।युवती की छोटी बहन से संबंध बनाने की जिद के साथ चाकू की नोक पर युवती व उसके परिवार वालों को डराने धमकाने का भी आरोप युवक के ऊपर है। आरोप है कि अश्लील फोटो को भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
लोक लाज और इज्जत बचाने के लिए जब परिजनों ने युवक के साथ शादी करने की बात की। तो युवक के द्वारा उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद युवती ने बीते 15 अगस्त को फिनायल पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।जब इलाज के लिए युवती को अस्पताल ले जाया गया तो यह मामला उजागर हुआ।मामला इतना संगीन होने के बावजूद भी बसखारी पुलिस इसे जांच का विषय बता रही थी।
लेकिन मामला मीडिया में उजागर होने के बाद एक बार फिर तहरीर बदलवाने का खेल खेलते हुए बसखारी पुलिस हरकत में आई और मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को डोडो तिराहे से गिरफ्तार करने का दावा करते हुए उसे जेल और युवती को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।



