साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने एकेडमिक ब्लॉक के सामने तिरंगा फहराया और सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में हुए मुख्य समारोह में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।अपने उद्बोधन में डॉ. यादव ने कहा कि “सबसे बड़ी आज़ादी अभिव्यक्ति की आज़ादी है, और हमें अपने बच्चों के विचार सुनकर उनका सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा देना हमारा कर्तव्य है। इतिहास से सीख लेते हुए उन्होंने सभी को गुटबाज़ी से बचने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य ने एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने, पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस) शिक्षा शुरू करने और आकस्मिक (इमरजेंसी) विभाग की सुविधाओं को और उन्नत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।समारोह में उप प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित पटेल ने इस वर्ष की उपलब्धियां गिनाईं, जिनमें हृदयाघात (हार्ट अटैक) मरीजों के लिए नई सुविधा और पैथोलॉजी विभाग का NABH एक्रिडिटेशन प्रमुख रहा।

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।एमबीबीएस और नर्सिंग छात्रों ने देशभक्ति से जुड़े नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें बैच 2023 द्वारा मंचित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विशेष आकर्षण रहा। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज की कल्चरल कमेटी के डॉ. पंकज (विभागाध्यक्ष, चर्म रोग), डॉ. संजय आर्या (सह आचार्य, दंत रोग), डॉ. पूनम यादव (प्रोफेसर, पैथोलॉजी), डॉ. शैलजा (सहायक आचार्य, पैथोलॉजी) और डॉ. निहारिका (सहायक आचार्य, माइक्रोबायोलॉजी) का विशेष योगदान रहा।



