साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अंबेडकरनगर जिले के जांबाज पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने फिर कर दिखाया कमाल! शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और बेहतरीन पुलिस कार्य के लिए उन्हें स्वर्ण पदक से नवाज़ा गया है। यह सम्मान उनके साहसिक फैसलों, अपराधियों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई और जनता के बीच गहरी पैठ बनाने की मिसाल है।अपने कार्यकाल में केशव कुमार ने न केवल संगीन अपराधों का खुलासा किया बल्कि कानून-व्यवस्था को इस कदर मजबूत किया कि अपराधियों की नींद उड़ गई।

संवेदनशील हालात में भी उन्होंने निडर होकर एक्शन लिया। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कई प्रभावी कदम उठाए और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए खास प्रयास किए।वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी कार्यशैली की जमकर तारीफ करते हुए कहा — “यह सम्मान उनकी ईमानदारी, मेहनत और दूरदर्शिता का नतीजा है।” इस उपलब्धि से पूरी पुलिस टीम का हौसला आसमान छू रहा है, वहीं युवाओं के लिए यह जज्बे और प्रेरणा का बड़ा स्रोत बन गया है।
एसपी केशव कुमार ने सम्मान मिलने पर कहा — “यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, पूरी टीम की मेहनत का फल है। जनता की सेवा में निष्ठा और साहस के साथ आगे भी काम करता रहूंगा।”



