Homeअम्बेडकर नगरअम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 24 घंटे में हत्या का खुलासा

अम्बेडकरनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 24 घंटे में हत्या का खुलासा

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जहांगीरगंज: 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार थाना जहांगीरगंज पुलिस ने मात्र 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला 11 अगस्त का है, जब वादिनी सुशीला देवी ने आरोप लगाया कि विपक्षीगण ने उसके पुत्र आनंद कन्नौजिया (27) की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने मुकदमा संख्या 215/25 धारा 103(1) बीएनएस बढ़ोत्तरी धारा 3(5) बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की और रामकोला रोड, बिड़हर बाजार के पास से अभियुक्त संतलाल कन्नौजिया उर्फ गब्बा, उसकी पत्नी पुष्पा देवी और पुत्री अंजली को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने संतलाल के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा और अंजली के पास से मोबाइल फोन बरामद किया। सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया। कार्रवाइयों में पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई की सराहना स्थानीय स्तर पर हो रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
20 ° C
20 °
20 °
36 %
2.4kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!