Homeअम्बेडकर नगरयुवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने...

युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

साकेत न्यूज काशी मिश्रा

अम्बेडकरनगर। अलीगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए युवती को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरविन्द कुमार पुत्र स्व. रामलाल वर्मा, निवासी बेलवारी गुवाब, थाना इब्राहिमपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है।

मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के पखनापुर गांव का है, जहां निवासी सूर्यचन्द ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन को अरविन्द कुमार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 167/2025 धारा 137(2)/87/69 बीएनएस व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी तब से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सद्दरपुर से अमेदा जाने वाले रास्ते पर रेलवे क्रॉसिंग के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही थाना अलीगंज की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे 12:55 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवीश कुमार (मेडिकल चौकी प्रभारी), हेड कांस्टेबल अरविन्द सरोज और कांस्टेबल तेज बहादुर शामिल थे। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने लाकर पूछताछ की और फिर आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और फरार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!