साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर
अम्बेडकरनगर जिला कारागार में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 596 महिलाएं और उनके साथ आए 206 बच्चों ने भाग लिया। कारागार में निरुद्ध 342 पुरुष बंदियों की बहनों ने अपने बंदी भाईयों की कलाई पर राखी बांधी, वहीं 7 महिला बंदियों से मिलने 12 भाई भी राखी बंधवाने पहुंचे।
भाई-बहन के इस मिलन के दौरान कई भावुक दृश्य देखने को मिले। बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी, मिठाई खिलाई और उनके लंबे जीवन, रिहाई एवं खुशहाली की कामना की। मुलाकात का कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक चला।
बंदियों और उनके परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल व बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान कारापाल आलोक सिंह, उप कारापाल तेजवीर सिंह और सूर्यभान सरोज, कनिष्ठ सहायक अनूप कुमार गोंड, हेड वॉर्डर राजीव यादव समेत कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



