Homeअम्बेडकर नगरदिनदहाड़े "अपहरण" की गूंज निकली प्रेम कहानी, पुलिस जांच में खुलासा

दिनदहाड़े “अपहरण” की गूंज निकली प्रेम कहानी, पुलिस जांच में खुलासा

साकेत न्यूज संवाददाता

अम्बेडकरनगर जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र के नेवारी दुराजपुर में मंगलवार को फैली युवती के असलहे के दम पर अपहरण की सनसनी, पुलिस जांच में पूरी तरह पलट गई। परिजनों के दावों के विपरीत न कोई असलहा निकला, न जबरन उठाने का मामला सामने आया।

असलियत यह है कि युवती अपने प्रेमी संग खुद गई थी।घटना के दिन मोहम्मद इकबाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी उम्मुल खैर को गनपतपुर के पास सफेद कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर खींचकर गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की और कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।जांच में खुलासा हुआ कि न कोई असलहा लहराया गया, न कोई जबरन खींचतान हुई। युवती प्रेम प्रसंग के चलते अपनी मर्जी से प्रेमी संग रवाना हुई थी।

थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज के मुताबिक, दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है और जल्द बरामदगी के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि परिजनों द्वारा गढ़ी गई अपहरण की कहानी हकीकत से मेल नहीं खाती, बल्कि यह एक प्रेम कहानी का अनचाहा नाटकीय मोड़ था।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
20 %
4.2kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!