Homeअम्बेडकर नगर108 पार्थिव शिवलिंगों पर होगा रुद्राभिषेक तैयारी जोरों पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित...

108 पार्थिव शिवलिंगों पर होगा रुद्राभिषेक तैयारी जोरों पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश मिश्रा

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। श्रावण मास के पावन अवसर पर शिव सेवा समिति द्वारा भव्य धार्मिक आयोजन का आयोज किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को आयोजित होगा, जिसमें 108 पार्थिव शिवलिंगों का 108 यजमानों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस विशेष पूजन का उद्देश्य भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना और जनकल्याण की कामना करना है।

इस आयोजन में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य पूज्य पं. राकेश मिश्रा जी के आचार्यत्व में रुद्र महाभिषेक संपन्न कराया जाएगा। आयोजन नटराज परिषद हयातगंज हनुमानगढ़ी टाण्डा अंबेडकरनगर में सायं 5 बजे से विधिवत पूजा-अर्चना की शुरुआत होगी।

आयोजक मंडल में शामिल प्रमुख नामों में अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल कुमार, शिवशंकर गुप्ता, आकाश शाह, प्रकाश यादव, पं.काशी मिश्रा, बलराम गुप्ता, अनिल अग्रवाल मक्खन जायसवाल सुधीर गुप्ता राकेश कनौजिया आदि हैं। यजमान बनने के लिए इच्छुक श्रद्धालु इनसे संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन पूर्णतः वैदिक विधियों के अनुरूप होगा और सभी को प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि अम्बेडकरनगर में इस प्रकार का आयोजन 15 वर्षों से निरंतर हो रहा है। जिसमें 108 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर विशेष अनुष्ठान कराया जाएगा। श्रद्धालुओं में इसे लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने जिले व आस-पास के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

आयोजन की प्रमुख विशेषताएं:

रुद्र महाभिषेक विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ

108 शिवलिंगों का निर्माण व पूजन

अनुभवी ब्राह्मणों द्वारा अनुष्ठान

समस्त यजमानों को विशेष पूजन सामग्री एवं प्रसाद

भक्ति संगीत एवं शिव भजन का भी आयोजन

इस रुद्र महाभिषेक से जनपद एक बार फिर शिवभक्ति में सराबोर हो उठेगा। आयोजकों ने इसे अध्यात्म और समाज सेवा का संगम बताया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!