साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर।ज्ञातव्य हो कि महामाया राजकीय मेडिकल कालेज से दो जूनियर रेजिडेंट कल शाम 7 बजे अकबरपुर में रिलायंस ट्रेंड्स से खरीदारी करके स्कूटी से वापस आ रहें थे, आते समय टोयटा गाड़ी यूपी 32 एल क्यू 9900 ने उनको टक्कर मार दिया जिससे पीछे बैठी हुई जुनियर रेजिडेंट नीचे गिर गईं, ये दोनो संभल पाते की दबाव बनाने की नियत से टोयटा में बैठे लोग उतर कर स्कूटी की चाबी छीन लिए और मारपीट करने लगे। उक्त दोनों के द्वारा बताने पर कि हम दोनों चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर हैं ,उनको कोई फर्क नहीं पड़ा बल्की वे और उग्र होते हुए लाठी भी निकाल लिए। उनको इसका भी भान नहीं रहा कि एक उनमें से फीमेल है और उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। दोनों डॉ पिटते हुए अपने बचाव का रास्ता न मिलने पर 112 पर फोन किए जिससे हमलावरों ने धमकी देते हुए उनको छोड़ दिया और चले गए।
उक्त घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज के जुनियर डाक्टरों में भय का माहौल व्याप्त है। संबंधित घटना के बारे में प्रधानाचार्य महोदय ने अपने कक्ष ने कॉलेज प्रशासन की बैठक में खेद जताते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने डॉ की सुरक्षा हेतू टास्क फोर्स के गठन की बात की है और राज्य सरकार भी डॉ की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे में उक्त घटना को जिला प्रशासन और पुलिस को लिखित तौर पर अवगत करवाते हुए इंडियन मैडिकल एसोसिएशन, राज्य चिकित्सा शिक्षा एसोसिएशन और रेसिडेंट डॉ एसोसिएशन से भी अपने स्तर से संज्ञान लेने को कहा हैं। उक्त घटना के बाद पूरे मेडिकल कालेज में रोष का माहौल व्याप्त है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार और डॉ की सुरक्षा पर अतरिक्त ध्यान देने वाली सरकार से यही उम्मीद है की उक्त घटना की जांच करके दोषियों को अतिशीघ्र यथोचित दंड दिया जाए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो पाए।



