साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक हुई। बैठक में तमसा, मढ़हा और विसुही नदियों के जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला और प्रभागीय वनाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि इन नदियों के जीर्णोद्धार कार्य पांच चरणों में किए जा रहे हैं,
जिनमें भूमि सर्वेक्षण, लेवल मैपिंग, डिसिल्टेशन, पौधारोपण और डीपीआर तैयार करना शामिल है। अब तक 103 ग्राम पंचायतों में से 52 में पैमाइश पूरी हो चुकी है।जिलाधिकारी ने शेष पैमाइश एक सप्ताह में पूरी कर पिलर व वायर फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को लेवल मैपिंग और डीपीआर तैयार करने को कहा गया। ड्रोन मैपिंग और वृक्षारोपण की तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।



