साकेत न्यूज काशी मिश्रा
जनपद अम्बेडकर नगर में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तैयारियों को लेकर 21 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व पर्यवेक्षकों को लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हो। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले केंद्र पर मौजूद रहें। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे। 200 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी दुकानें व साइबर कैफे बंद रहेंगे। सभी को आईडी कार्ड अनिवार्य होगा।स्वास्थ्य विभाग को सभी केंद्रों पर मेडिकल किट उपलब्ध कराने और विद्युत विभाग को 27 जुलाई को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

शौचालय, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए।परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एक ही पाली में होगी। अभ्यर्थियों को 8 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी, बायोमेट्रिक हाजिरी और AI आधारित निगरानी रहेगी। संवेदनशील केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड और खुफिया इकाई तैनात की जाएगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



