साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान बार-बार सामने आ रही त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल संबंधी उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल अकबरपुर को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विद्युत खण्डों के अधिशासी अभियंता अपने-अपने कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिशासी अभियंता प्रतिदिन खण्डवार प्राप्त एवं निस्तारित शिकायतों की रिपोर्ट संकलित कर सांय 5 बजे तक अधीक्षण अभियंता को प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उक्त आदेश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता की विद्युत बिल से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और उचित समाधान हो सके।



