साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम ने अपनी सतर्कता और अथक प्रयास से दो गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 548/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में गुमशुदा बालक 1- मंजीत पुत्र विक्रमाजीत व 2- कन्हैया पुत्र रामजीत, निवासी ग्राम टीकमपारा अशरफपुर बरवां थाना अहिरौली, हाल पता चुंगी नाका के पीछे, पार्क रोड, थाना कोतवाली क्षेत्र, अम्बेडकरनगर, घर से नाराज होकर भाग गए थे।
परिजनों ने बताया कि दोनों बालक घर में सिर मुंडन कराने से नाराज होकर घर छोड़कर चले गए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम में महिला उप निरीक्षक नेहा सिद्धार्थ, कांस्टेबल अत्र कुमार व कांस्टेबल मयंक कुमार शामिल रहे।
पुलिस टीम ने सतत प्रयास करते हुए दोनों बच्चों को 20 जुलाई को लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों बालकों को सुरक्षित उनके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया गया।गुमशुदा बालकों के सुरक्षित लौटने पर परिजनों ने थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम का आभार जताया। वहीं, क्षेत्र की जनता व व्यापारी वर्ग ने पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।



