साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित EVM/VVPAT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में संग्रहित निर्वाचन उपकरणों के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि EVM और VVPAT मशीनों का रखरखाव निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप ही सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा प्रबंधों की भी जांच की गई।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



