Homeअम्बेडकर नगरखनन माफियाओं और खनन इंस्पेक्टर का ‘अटूट बंधन’, इब्राहिमपुर में धड़ल्ले से...

खनन माफियाओं और खनन इंस्पेक्टर का ‘अटूट बंधन’, इब्राहिमपुर में धड़ल्ले से जारी अवैध खनन

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हैरत की बात यह है कि खनन माफियाओं और संबंधित खनन विभाग के बीच ‘अटूट बंधन’ की चर्चा अब आम हो चुकी है। लगातार मीडिया रिपोर्टिंग और शिकायतों के बावजूद न तो खनन माफिया पर कोई ठोस कार्रवाई हो रही है और न ही विभागीय अधिकारी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, खनन माफियाओं द्वारा एक ही रॉयल्टी के आधार पर कई स्थानों पर खनन कराया जा रहा है। यह खनन न केवल नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय भू-संरचना को भी नुकसान पहुँचा रहा है।

स्थानीय पत्रकारों की पड़ताल में सामने आया है कि सफेद चूना लगाकर खनन की आड़ में कई गाटा (भूमि खंड) का उपयोग अवैध रूप से किया जा रहा है। वहीं खनन विभाग इस पूरी कार्यप्रणाली से आंख मूंदे बैठा है, जिससे यह संदेह गहरा होता जा रहा है कि माफिया और विभाग के बीच कोई ‘समझौता’ कार्य कर रहा है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब रॉयल्टी सिर्फ एक जगह की होती है, तो फिर अन्य स्थलों पर खनन की इजाजत कैसे दी जा रही है? क्या खनन इंस्पेक्टर की भूमिका सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई है?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
26 %
2kmh
0 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!