साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह योजना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचालित की जाती है।
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। डिफेक्टिव एप्लीकेशन वेरिफिकेशन और संस्थान स्तर पर वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है।वहीं, पोस्ट-मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 31 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकता है। इनके लिए डिफेक्टिव एप्लीकेशन वेरिफिकेशन और संस्थान वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।
जिला अधिकारी ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं www.scholarships.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइंस के अनुसार समय से ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।



