Homeअम्बेडकर नगरपंख संस्था ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित...

पंख संस्था ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

16 रक्तवीरों ने दिया रक्तदान

आलोक सिंह(ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष)ने अपने पत्नी के साथ किया स्वैच्छिक रक्तदान

आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में पंख संस्था द्वारा सद्दरपुर,टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 21 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 16 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मुकेश यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किए,साथ में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित पटेल,तथा विभागाध्यक्ष पंख संस्था के अध्यक्ष अंशु बग्गा रहे,कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंख संस्था के राजुकमार ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने के बाद कहा कि,”हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए। पंख संस्था निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करता है।

आलोक सिंह(ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष)ने अपने पत्नी के साथ किया स्वैच्छिक रक्तदान करके एक मिसाल कायम किया,रक्तदान शिविर में पंख संस्था के ऋषभ सावंत,विपिन कुमार,गोविंद कन्नौजिया,आदि रहे आज के रक्तदानियों में शामिल रहे: राजकुमार विशाल शिवपाल यादव दिलीप कुमार संदीप वर्मा अखिलेश कुमार आलोक सिंह अमर बहादुर सिंह शंशाक सिंह माला सिंह दिलीप शर्मा अभिषेक तिवारी विमल विवेक प्रशांत प्रभात
कार्यक्रम को सफल बनाने में रक्त केंद्र प्रभारी डॉक्टर मनोज गुप्ता,लैब टेक्नीशियन संतोष मिश्रा,नवीन दीक्षित,संदीप, स्टॉफ नर्स निशा सिंह,काउंसलर दीपक नाग,रमेश,का सहयोग रहा।

    RELATED ARTICLES
    Jharkhand
    overcast clouds
    26.6 ° C
    26.6 °
    26.6 °
    86 %
    1.8kmh
    100 %
    Sat
    26 °
    Sun
    31 °
    Mon
    30 °
    Tue
    32 °
    Wed
    30 °

    Most Popular

    error: Content is protected !!